
ग्राम पंचायत सोनबरसा के आश्रित ग्राम आड़ा झार में लगा 100 केवी का ट्रांसफार्मर ग्रामवासी ने मंत्री उमेश पटेल का जताया आभार
बी.आर.कुर्रे-खरसिया खरसिया ग्राम पंचायत सोनबरसा के आश्रित ग्राम अड़ा झार में कुछ दिन पहले ही ट्रांसफार्मर जल गया था जिसमें समस्त ग्रामवासी अंधेरे से जूझ रहे थे बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम के सरपंच ईश्वर प्रसाद सिदार को अवगत कराया ग्रामीणों के समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरपंच ने इस समस्या…