
नक्सलियों द्वारा की गई तोड़फोड़ को वन विभाग फिर से निर्माण करवाने मे जुटा ।
सुनील सिंह राठौर -नारायणपुर वन विभाग के द्वारा बेनूर ग्राम के नेता- नार में वृक्षारोपण 2311 C क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा कुछ दिनों पूर्व की रात्रि मे तोड़फोड़ की गई थी जिस कारण सिंचित पौधारोपण, वीरान नर्सरी बन गई थी जिसके मरम्मत कार्य विभाग द्वारा पुनः करवाया जा रहा है ।रेंजर नुरेंद्र साहू ने बताया…