दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कांसबहाल-राजगांगपुर स्टेशनों के मध्य ट्रेफिक सह पावर ब्लॉक के कारण निम्न गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
बिलासपुर/रायपुर :- 20 मई 2023 दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कांसबहाल-राजगांगपुर स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 219 में सबवे लांचिंग हेतु ट्रेफिक सह पावर ब्लॉक लिया गया है | इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित निम्न गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा | रद्द की गयी गाड़ियाँ: