रायपुर: 15 अक्टूबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )
भारतीय जनता पार्टी की कोरग्रुप की बैठक में सोमवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के दावेदारों के नामों को लेकर मंथन हुआ। भाजपा के इंटरनल सर्वे में आए छह नामों पर गंभीरता से विचार किया गया। इसके बाद कोर ग्रुप के अन्य पदाधिकारियों ने नाम तय करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और संगठन महामंत्री पवन साय को अधिकृत किया है। ये तीन नामों का पैनल तैयार दिल्ली भेजेंगे।
बताया गया है कि केंद्रीय चुनाव समिति के पास तीन नामों के पैनल के साथ ही इंटरनल सर्वे में आए सभी नेताओं की पूरी डिटेल भी भेजी जाएगी। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद ही नाम घोषित किए जाएंगे। माना रहा है कि नवंबर के अंत तक प्रत्याशी के नाम का ऐलान हो सकता है।
बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि हर कार्यकर्ता की इच्छा होती है कि उसे चुनाव में अवसर मिले। रायपुर दक्षिण विधानसभा की जनता हमेशा से भाजपा के साथ मजबूती से खड़ी रही है। आने वाले उपचुनाव में भी दक्षिण विधानसभा के लोगों का आशीर्वाद भाजपा को ही मिलेगा। अरुण साव ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल पार्टी के बहुत ही वरिष्ठ नेता हैं। वे अपराजेय योद्धा हैं। दक्षिण विधानसभा के हर एक व्यक्ति से उनके व्यक्तिगत संबंध हैं। कार्यकर्ताओं की अपनी इच्छा है। पार्टी जिसे भी प्रत्याशी तय करेगी सब लोग मिलकर उसे जिताने का काम करेंगे। बैठक में सीएम साय, दोनों डिप्टी सीएम, पवन साय, बृजमोहन अग्रवाल,धरमलाल कौशिक, विक्रम उसेंडी, सरोज पांडे और दोनों महामंत्री भी मौजूद थे।
बताया गया है कि सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव, मृत्युंजय दुबे, केदार गुप्ता, मीनल चौबे, नंदन जैन, सुभाष तिवारी जैसे नामों पर विचार गया। इन्हीं में से 3 नामों का पैनल तैयार कर दिल्ली भेजा जाएगा। बताया गया है कि रायपुर दक्षिण विधानसभ में उपचुनाव से पहले भाजपा ने कार्यक्रमों की रुपरेखा भी तैयार कर ली है। लोगों के बीच जाकर भाजपा की रीति-नीति तथा केंद्र और राज्य सरकार के कामकाज को बताने की पूरी प्लानिंग कर ली गई है।
ख़बरें और भी, बने रहिये www.swatantrachhattisgarh.com के साथ …