एक शराब दुकान हटाकर 2 नई वाइन शॉप खोल दी,आबकारी अधिकारी बोले- यहां पहले से थी दुकान, कांग्रेस नेता ने जनता से धोखा बताया…

भिलाई : 02 अक्टूबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

छत्तीसगढ़ के भिलाई के सुपेला में एक शराब की दुकान हटाकर 2 नई शराब की दुकानें खोली गई हैं। गाड़ा चौक वाली दुकान को शिवनाथ कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट किया गया था, लेकिन 7 दिन बाद आबकारी विभाग ने गाड़ा चौक के पास दूसरी शराब की दुकान खोल दी है।

दरअसल, एक सप्ताह पहले ही अंग्रेजी शराब दुकान को हटाया गया था। कांग्रेस पार्षद ने इसे जनता के साथ धोखा बताया है। वहीं आबकारी विभाग ने कहा कि यहां पहले से शराब दुकान थी।

कांग्रेस पार्षद बोले- यह जनता के साथ धोखा है

मामले में भिलाई नगर निगम के MIC सदस्य और कांग्रेस नेता लालचंद वर्मा ने कहा कि यह जनता के साथ धोखा है। गदा चौक से 100 कदम आगे सड़क किनारे स्थित देशी शराब दुकान के बगल में एक और अंग्रेजी शराब दुकान खोल दी गई है। किसी एक व्यक्ति को लाभ दिलाने जनता को गुमराह किया जा रहा है।

शाम को पूरा रास्ता हो जाता है जाम

देशी शराब दुकान के बगल से अंग्रेजी शराब दुकान को खोला गया है, वह घड़ी चौक से गदा चौक को जाने वाली सड़क की तरफ स्थित है। यहां पहले से ही देशी शराब पीने और लेने वाले मदिरा प्रेमियों की भीड़ रहती है। अब अंग्रेजी शराब लेने वालों की भीड़ और बढ़ गई है। इससे हालत यह हो गई है कि शाम के समय सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है।

आबकारी अधिकारी ने कहा- पहले से थी वहां अंग्रेजी शराब दुकान

सहायक आबकारी आयुक्त राजेश जायसवाल का कहना है कि वहां जो देशी शराब दुकान स्थित है, वह अंग्रेजी और देशी दोनों के लिए है। वहां पहले से ही अंग्रेजी शराब बेची जा रही थी। उससे थोड़ी दूर पर ही गदा चौक में अंग्रेजी शराब दुकान होने से वहां बिक्री नहीं थी, इसलिए उसे वहां नहीं रखा जा रहा था।

अब उसके हटने से फिर बिक्री बढ़ गई है। इसलिए अंग्रेजी शराब दुकान का काउंटर खोला गया है।

ख़बरें और भी, हमारे ख़बरों से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें |

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG