रायगढ़ के सरकारी कॉलोनी में चोरी,उप अभियंता और प्रधान पाठक के घर से कैश समेत 4 लाख के जेवर पार…

रायगढ़ : 30 सितम्बर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया में एक ही रात में दो अधिकारियों के घर के ताले टूटे हैं। हाउसिंग बोर्ड की सरकारी कॉलोनी में चोरों ने 43 हजार 8500 रुपए की चोरी की है। घटना के बाद मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना खरसिया चौकी क्षेत्र की है।

पहली घटना: खरसिया के हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में पीएचई विभाग में उप अभियंता के पद पर पदस्थ उमा सिदार 26 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे अपनी दीदी हेमलता सिदार के साथ पारिवारिक कार्यक्रम के लिए गांव गई थी।

27 सितंबर को जब वो वापस घर पहुंची, तो ताला टूटा मिला। सभी सामान बिखरे पड़े थे। अलमारी का लॉकर भी टूटा था। चोरों ने उसमें रखे 70 हजार कैश सहित 1 लाख 63 हजार 500 रुपए के सोने-चांदी के जेवरात को पार कर दिया था। जिसकी शिकायत उमा ने खरसिया चौकी में दर्ज कराई है।

प्रधान पाठक के घर से 2 लाख से अधिक की चोरी

दूसरी घटना: ग्राम साजापाली में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ घनश्याम पटेल की पत्नी धमरजयगढ़ क्षेत्र में अतिथि शिक्षक है। वो बीच-बीच में खरसिया के मदनुपर स्थित क्वार्टर में आना जाना करती है। करीब सप्ताह भर पहले शिक्षक खरसिया से अपने बाइक पर अपनी पत्नी के यहां गया था। बारिश होने के कारण रुक गया। 27 सितबंर को उसे पता चला कि उसकी काॅलोनी में चोरी हुई है।

घर में अस्त-व्यस्त बिखरा पड़ा था सामान

पड़ोसी से फोन के माध्यम से पूछताछ करने पर उसे पता चला कि, उसके घर का भी ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद वह घर पहुंचा और अंदर रूम जाकर देखा तो समान और कपड़ा अस्त-व्यस्त बिखरा पड़ा था। कमरे के ड्रेसिंग टेबल के अंदर रखे कैश 55 हजार सहित आलमारी के अंदर रखे 2 लाख 75 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हो गई है।

आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार

पुलिस ने दोनों ही मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 बीएनएस 331 (4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। एक ही रात में दो घरों का ताला टूटने से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है।

ख़बरें और भी, हमारे ख़बरों से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें |

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG